मैं नाराज होने वाला नहीं, समाधान करने वाला हूं... CM पद पर सस्पेंस के बीच बोले शिंदे

Eknath Shinde Press Conference: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महायुति की जीत के लिए जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि ये लैंड्स्लाइड जीत है. महायुति पर लोगों ने भरोसा जताया. हाल ही में संपन्न विधानसभा च

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

Eknath Shinde Press Conference: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महायुति की जीत के लिए जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि ये लैंड्स्लाइड जीत है. महायुति पर लोगों ने भरोसा जताया. हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में महायुति की प्रचंड जीत के बाद राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें तेज हैं. ऐसे में शिंदे की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

चुनाव में महायुति की बड़ी जीत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को हुए थे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए. महायुति गठबंधन ने 280 सदस्यीय विधानसभा में कुल 230 सीटें जीतीं. इनमें से भाजपा को 132 सीटें, शिवसेना (शिंदे गुट) को 57 सीटें और अजीत पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को 41 सीटें मिलीं. भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है और मुख्यमंत्री पद पर अपना दावा मजबूत कर रही है.

मुख्यमंत्री पद पर सहमति नहीं बन पाई

महायुति की जीत के बाद भी नए मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री का दायित्व संभाल लिया है. लेकिन नई सरकार के गठन में देरी हो रही है. सूत्रों के अनुसार, भाजपा ने शिंदे को केंद्र में कैबिनेट मंत्री या महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि, शिंदे ने इन दोनों प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया है. उन्होंने भाजपा नेतृत्व से मांग की है कि यदि उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाता, तो उन्हें महायुति सरकार का संयोजक बनाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे डॉ. श्रीकांत शिंदे को उपमुख्यमंत्री बनाने का भी प्रस्ताव रखा है.

फडणवीस बनाम शिंदे की खींचतान

2022 में उद्धव ठाकरे सरकार के पतन के बाद, एकनाथ शिंदे ने भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री पद संभाला था. उस समय भाजपा के पास अधिक सीटें थीं, लेकिन पार्टी ने शिंदे को मुख्यमंत्री बनाकर एक समझौता किया था. हालांकि, इस बार भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ता भी फडणवीस के पक्ष में हैं. लेकिन शिंदे गुट की सहमति के बिना सरकार गठन में रुकावटें आ रही हैं.

मंत्री पदों का बंटवारा भी बना चुनौती

महाराष्ट्र कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत कुल 43 मंत्री हो सकते हैं. भाजपा, जिसके पास गठबंधन में सबसे ज्यादा सीटें हैं, आधे मंत्री पदों का दावा कर रही है. वहीं, शिंदे गुट और एनसीपी के बीच शेष पदों का बंटवारा होना है.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Ajmer Dargah: अब अजमेर दरगाह शरीफ का होगा सर्वे! अदालत ने स्वीकार की हिंदू पक्ष की याचिका

Ajmer Sharif Dargah: यूपी के संभल में स्थित जामा मस्जिद के बाद अब राजस्थान के अजमेर में दरगाह शरीफ में सर्वे का रास्ता साफ हो गया है। निचली अदालत ने हिंदू पक्ष की उस याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें अजमेर शरीफ दरगाह को हिंदू मंदिर बताया गया है। य

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now